Corona Virus अब Brain पर भी कर रहा है हमला, जानें कैसे पहुंचा रहा है नुकसान | Boldsky

2021-06-30 85

At the start of the global pandemic, it became clear that COVID-19 was not just a lung disease. The heart, kidneys and liver can also be affected by this. Many patients also had neurological problems, including brain fog, loss of ability to think, taste and smell, and concussions.

वैश्विक महामारी की शुरुआत में यह साफ हो गया था कि कोविड-19 सिर्फ फेफड़ों की बीमारी नहीं है। दिल, गुर्दे और जिगर भी इससे प्रभावित हो सकते हैं। कई मरीजों को तंत्रिका संबंधी (न्यूरोलॉजिकल) समस्याएं भी हुईं, जिनमें ब्रेन फॉग यानी सोचने-समझने की शक्ति कम हो जाना, स्वाद एवं गंध की शक्ति चले जाने और मस्तिष्काघात भी शामिल हैं।

#Brain #Coronavirus